Registration form for NSS (Last Date 25 September 2020)

nss registration form.pdf

दिए गए उपरोक्त फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट करें एवं इच्छुक पात्र छात्र छात्राएं nss में पंजीयन कराएँ.

महात्मा गाँधी शा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया के नियमित छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि सत्र 2020-21 में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) में पंजीयन करने के इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन दिनांक 25/9/2020 तक करा सकते हैं. पंजीयन हेतु उपरोक्त फॉर्म के साथ निम्न दस्तावेज wharsapp नंबर 9753000180 पर भेजें-

1. ऑनलाइन एडमिशन फी की पावती (सत्र 2020-21 में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वालों के लिए),

2. एडमिट कार्ड ( वार्षिक परीक्षा) या पिछले वर्ष की ऑनलाइन एडमिशन फी की पावती.

 

कार्यक्रम अधिकारी 

(प्रो. डी के भोई)