OPEN ADMISSION NOTICE

14 अगस्त 2023 को विभिन्न कक्षाओं में रिक्त सीट के अनुसार नियमानुसार प्रवेश लिया जायेगा. सुचना नीचे पी डी एफ में देखें-

open admission notice 2023-24.pdf

 

NOTICE for 2nd Year and Final Year-

ऐसे छात्र जो पिछले सत्र 2022-23 की परीक्षा प्राइवेट छात्र के रूप में इसी महाविद्यालय से या अन्य महाविद्यालय से उत्तीर्ण किये हैं अथवा अन्य महाविद्यालय से नियमित छात्र के रूप में उत्तीर्ण किये हैं  वे स्नातक द्वितीय या अंतिम वर्ष में यदि नियमित प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, तो दिनांक 07 अगस्त 2023 को सम्बंधित प्रभारी के पास आवेदन समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति सलंग्न करते हुए जमा करें. पात्र छात्रों को मेरिट के आधार पर सीट रिक्त रहने पर दिनांक 14 अगस्त 2023 को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए नीचे दिए गए पीडीऍफ़ को क्लिक करके देखें-

open admission notice for 2nd and final year.pdf

 

NOTICE for 1st Year

ऐसे छात्र जो इस महाविद्यालय में  बी ए / बी एस सी /बी कॉम प्रथम  वर्ष  के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये हैं और अभी तक नियमित प्रवेश नहीं ले पाए हैं, यदि वे प्रथम वर्ष में नियमित प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, तो दिनांक 10  अगस्त 2023 को सम्बंधित प्रभारी के पास आवेदन समस्त दस्तावेजों की छायाप्रति सलंग्न करते हुए जमा करें. पात्र छात्रों को प्रवेश मार्गदर्शिका 2023- 24 के अनुसार मेरिट के आधार पर सीट रिक्त रहने पर दिनांक 14 अगस्त 2023 को प्रवेश दिया जाएगा. इसके लिए नीचे दिए गए पीडीऍफ़ को क्लिक करके देखें-

open admission notice for 1st year.pdf