कार्यालय प्राचार्य महात्मा गाँधी शा कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया
क्र Q दिनांक 29/12/2020
आदेश
स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में शेष रिक्त सीट में प्रवेश देने के लिए काउन्सलिंग करते हुए निम्नानुसार प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित की जाती है.
1. 30/12/2020 को 03:00 बजे अपरान्ह तक प्राप्त आवेदन (दस्तावेज) पर विचार किया जाए .
2. पूर्व में जारी प्रवेश सूची में शामिल छात्र के आवेदन (यदि वे इच्छुक हों और अप्रवेशित हों) पर भी विचार किये जाएँ.
3. मेरिट क्रम में प्रवेश दिए जाएँ.
4. आरक्षित वर्ग के लिए रिक्त सीट पर प्रवेश मार्गदर्शिका 2020-21 का पालन करते हुए st ,sc ....वरीयता देते हुए प्रवेश दिए जाएँ.
5. 31/12/2020 तक शुल्क ऑनलाइन sb collect से जमा कराएं और सम्बन्धित कक्षा के प्रवेश प्रभारी स्वयं रूचि लेकर ऑनलाइन admitted and lock करायें.
6. सर्व प्रवेश प्रभारी को पालनार्थ सूचना एवं छात्र हित में ऑनलाइन आवेदन किये हुए समस्त आवेदकों को सूचना.
Sd /-
प्राचार्य