Blank Answer Book / written Answer Book / Question Paper se sambandhit suchna (sanshodhit) (Exam 19-20)

 

                                 कार्यालय प्राचार्य
महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया

प्रिय परीक्षार्थी,

 कोरा उत्तर कॉपी वितरण 
1. दिनांक 19/9/2020, 02.00 pm से कॉलेज website... www.mgcollegekharsia.in के Blank Answer Book टैब से प्राप्त करें (मात्र 1 page सामने का), A-4 size का पेपर लगाकर अधिकतम कुल 32 बनाएं, कम भी हो सकता है.
2. जिन्हें कॉलेज से उत्तर कॉपी मिला है, वह भी चलेगा.
3. जिन्हें online उत्तर कॉपी देकर क्रमांक आबंटित गया है, वह भी चलेगा. 
4. परीक्षार्थी उत्तर कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर हस्ताक्षर करेंगे.

 लिखित उत्तर कॉपी जमा 
1. पूरे पेपर हो जाने के बाद सभी उत्तर कॉपी को एक लिफाफा में बंद कर 5 दिन के भीतर पोस्ट ऑफिस से कॉलेज के पते पर speed post करना है..
2. पावती संभाल कर रखना है.
3. Pdf नहीं बनाना है. मेल नहीं करना hai.
4. College का पता... प्राचार्य, महात्मा गांधी शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय खरसिया, पोस्ट - अंजोरी पाली, तह. - खरसिया, जिला - रायगढ़ (छत्तीसगढ़), पिन कोड - 496661
5. लिफाफा के ऊपर आप अपना नाम, मोबाइल नंबर, कक्षा, विषय, roll number, लिफाफा के भीतर रखे गए पेपर के नाम लिखना है. 

 प्रश्न पत्र वितरण 
1. परीक्षा के दिन परीक्षा समय से 10 मिनट पहले college website.... www.mgcollegekharsia.in खोलें
2. फिर Main Exam 19-20 के भीतर Question Paper को क्लिक करें, इसके भीतर प्रश्न पत्र मिलेगा.
3. AH और AHO कोड के प्रश्न पत्र मिलेंगे, जिसमें से AHO कोड भूतपूर्व (Ex student) छात्र के लिए है.
4. इसके अतिरिक्त whatsapp से भी प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा.
5. College से आपको प्रश्न पत्र मिलने का लिंक मेसेज किया जाएगा, लिंक को क्लिक करते ही आपको प्रश्न पत्र वाला पेज मिल जाएगा.

6. विश्वविद्यालय बिलासपुर के वेबसाइट से भी यूजर आई डी और पासवर्ड का प्रयोग करके प्रश्न पत्र प्राप्त किया जा सकता है.

 अन्य 
1. College website के Latest News को लगातार visit करते रहें.
2. उसमें आपको नई सूचना मिलती रहेगी.
3. कुछ भी समस्या आने पर whatsapp group के admin से सम्पर्क करें.
4. किसी भी परीक्षार्थी को प्रश्न पत्र या उत्तर कॉपी लेने या जमा करने के लिए कॉलेज नहीं आना है.
5. Whatsapp group में बने रहिए, रिमूव न होवे.

6. whatsapp से जुड़ने के लिए प्रो पी के चेतानी 7879912341 या  श्री अरुण यादव 9098763239 से संपर्क करें.

7. अन्य किसी भी प्रकार की समस्या के लिए डॉ रमेश टंडन 9685671975, प्रो मनोज साहू 7869094301 से संपर्क करें.

8. समस्या का समाधान न होने पर प्राचार्य डॉ पी सी घृतलहरे 9754187484 से संपर्क करें.

9. अपना मेसेज इनबॉक्स और जी मेल को लगातार चेक करते रहें.

10.  MA 4th semester, MCom 4th semester, MSc 4th semester, MA/MCom/MSc 2nd semester(ATKT)की परीक्षा 30 सितम्बर 2020 से प्रारंभ हो रही है. 

11. 4th सेमेस्टर की परीक्षा 7.00 से 10.00 और 2nd सेमेस्टर ATKT की परीक्षा 3.00 से 6.00 बजे होगी. विश्वविद्यालय द्वारा जारी टाइम टेबल भली भांति देख लें.